promote your business with us


NJGB Bank Sakhi Samaveshan Rajgarh 2015

दिनाँक 14 एवं 15 अक्टूबर 2015 को तंज़ानिया देश के बैंक CRDB Bank PLC के अधिकारियों द्वारा NICT के माध्यम से संचालित नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कीओस्क सेंटर ग्राम - माचल , जिला - इंदौर एवं ग्राम - मोरोद , जिला - इंदौर की विजिट की गयी इस विजिट का मुख्य उद्देश्य निम्न विन्दुओ पर अध्ययन करना था १ - कीओस्क सेंटर पर बैंक मित्र की नियुक्ति किन बातो को ध्यान में रखकर की जाती है २ - बैंक एवं NICT किस तरह कीओस्क को संचालित करती है ३ - बैंक मित्र को तकनीकी एवं कार्य से सम्बंधित किस प्रकार की समस्याए आती है ४ - समस्याओ के निराकरण किस प्रकार से होते है ५ - बैंक मित्र के कार्य हेतू अनुमानित खर्चा कितना लगता है ६ - बैंक मित्र को प्रति माह अनुमानित आय क्या प्राप्त होती है बैंक अधिकारियों को उपरोक्त जानकारी बैंक मित्र , बैंक , NICT , एवं नबार्ड अधिकारियों के द्वारा दी गयी इस जानकारी को लेकर CRDB बैंक भी अपने देश में कीओस्क मॉडल को Implement करना चाहती है