promote your business with us


NICT UID के स्थायी आधारकार्ड केंद्र संचालन पर एक दिवसीय कार्यशाला

NICT UID के स्थायी आधारकार्ड केंद्र संचालन पर एक दिवसीय कार्यशाला

CSP Inauguration at Shajapur

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण योजना आयोग भारत सरकार ने देश भर में स्थायी आधार कार्ड बनाने हेतु केंद्रों की स्थापना करने जा रहा है जिसमें स्थायी रुप से नागरिकों को UID संबंधी सेवायें उपलब्ध हो सकेंगी । इस कार्य के लिये NICT के साथ भारत सरकार की कंपनी सीएससी इ-गवर्नेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड एवं UID के मध्य एक करार किया गया है । इसके तहत अब प्रत्येक नागरिक सुविधा केंद्र पर स्थायी रुप से UID आघार कार्ड बनाये जाने, प्रविषिटयों में सुधार एवं UID कार्ड प्राप्त करने जैसी Online सुविधायें उपलब्ध रहेंगी । इन स्थायी केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को UID कार्ड बनाने के लिये अलग-अलग अस्थायी केंद्रों पर नहीं भटकना पडेगा । यह केंद्र जिला स्तर, ब्लाक स्तर एवं खासकर ग्राम पंचायतों पर स्थापित है। अभी तक 6 NICT UID स्थायी आधार केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है । वर्ष 2014 मार्च तक यह लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक 6 गांव के बीच एक स्थायी UID केंद्र स्थापित किया जा सकें ।

CSP Inauguration at Shajapur

UID स्थायी आधार कार्ड संचालन के संबंध में आज दिनांक 6 मार्च को कामन सर्विस सेंटर आपरेटरों को स्थायी आधार कार्ड केंद्र के संचालन एवं उसकी महतता से अवगत कराने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश हजेला, UID दिल्ली के उपसंचालक श्री उपेंद्र शर्मा, सीएससी र्इ-गवर्नेन्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक श्री अवनिश त्यागी, मुख्य तकनिकी अधिकारी श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ करते हुऐ श्री मुकेश हजेला ने युवाओं से आव्हान करते हुऐ कहा कि अब समय आ गया है कि हमें बदलते भारत एवं प्रसासनिक व्यवस्था जो र्इ-गवर्नेन्स के क्षेत्र में की जा रही है, उसमें शामिल होकर, उसका अत्याधिक उपयोग कर, नर्इ प्रणालियों को आत्मसात करें । उन्होंने कहा कि घर, चाय की दुकानों एवं चौपालों पर प्रसासनिक व्यवस्थाओं और काम न किये जाने की चर्चा से बात नहीं बनेगी, हमें र्इ-गवर्नेन्स सेवाओं में शामिल होकर, लम्बे समय से प्रचलित विसंगतियों को दूर करना होगा । उक्त कार्यशाला का उददेष्य नागरिकों को सुगम तरीके से आधार (यूआर्इडी) उपलब्ध कराना है । स्थार्इ आधार (यूआर्इडी) केंद्र पर नया आधार पंजीयन, आधार पंजीयन में समस्त प्रकार के सुधार हेतु आवेदन, आधार पंजीयन प्रिंटिंग, अव्यस्क का व्यस्क होने पर बायोमेटि्रक व फिंगर प्रिंट पंजीबद्ध कराना जैसे कार्य किये जाना प्रस्तावित है । कार्यशाला का संचालन संस्था के मुख्य तकनिकी अधिकारी श्री महेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यशाला में दिल्ली यूआर्इडीएआर्इ के एसआरपी श्री कमल जैन, एफएसर्इ श्री उमेष गुप्ता, सिस्टम ऐनालिस्ट श्री ताराचंद एवं NICT के इंदौर - उज्जैन संभाग में स्थापित कामन सर्विस सेंटरों के लगभग 50 सीएससी आपरेटरों ने भाग लिया ।